कोविड-19 ने इस साल की शुरुवात से ही पूरे विश्व मे हाहाकार मचा कर रखा है, परंतु पिछले कुछ हफ़्तों से भारत मे कोविड-19 के active मरीज़ो की संख्या मे गिरावट देखने को मिली है , जिससे कई राज्य सरकारें अनलॉक की दर मे वृद्धि करने मे उत्सुक दिखाई दी है , इसके अलावा नागरिक भी ज़्यादा बाहर निकल रहे है।
और त्योहारों के समय लोग बाज़ारों मे भी दिखाई दिये
आगे कई त्योहार शेष बचे है इसलिए माना जा रहा है की लोग इस समय बाहर भी निकलेंगे
इससे कोविड-19 फैलने की दर मे वृद्धि हो सकती है ।
इसके साथ वाइरस से फैलने वाले रोग सर्दीयो मे ज़्यादा फैलते है ,जिससे कोवीड-19 फैलने का अनुमान लगाया जा रहा है , जिसका असर पश्चिमी देशों मे दिखाई दे रहा है
जिसके कारण सरकारों ने पुनः तलबंदी करना शुरू कर दिया है जिसके कारण भारतीय प्रधानमंत्री ने जनता से आग्रह भी किया है ।
इससे भारत के जानकार और सरकार भी चिंतित है और इसपर युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है
हमे भी इसमे युद्ध स्तर पर कार्य कर देश को जिताना चाहिए और इस महामारी की रोकने मे देश की सहायता करनी चाहिए ,जिसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने अपना कुटुंब अपनी ज़िम्मेदारी का नारा दिया है जो इस समय ज़रूरी भी है
0 Comments