महाराष्ट्र मे covid 19 के इलाज के लिए निजी आस्पतालों मे हुआ बेड्स का मूल्य निर्धारित जाने कितना मूल्य हुआ है निर्धारित पड़े पूरी जानकारी
निजी आस्पतालों द्वारा आधिक मूल्य लियें जाने की बड़ती शिकायतों
के कारण महाराष्ट्र सरकार ने covid 19 बेड्स का मूल्य निर्धारित करने का फैसला लिया है
इस फैसले के आनुसार महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र मे निजी अस्पताल के 80 प्रतिशत बेड्स का नियंत्रण मे लेने का फैसला लिया है |
जाने कैसे Covid19 के लिए शुल्क लागू होंगे
Rs 4000 : नियमित वार्ड + isolation
Rs 7500: वेंटिलेटर के बिना आईसीयू + isolation
Rs : 9000 ;वेंटिलेटर के साथ आईसीयू + isolation
मूल्य मे समाविष्ट :
1.सीबीसी, मूत्र परीक्षण
2.बिस्तर का शुल्क
3.औषध परामर्श
4.यूएसजी, 2 डी इको, एक्स-रे, ईसीजी टेस्ट
5.नर्सिंग शुल्क
6.भोजन
7.शैलियाँ ट्यूब सम्मिलन, मूत्र पथ कैथेटर जैसी
8.प्रक्रियाएं
इन सभी टेस्ट के लिए आसपाटल आलग को पैसे
नहीं देने होंगे
समाविष्ट नही होंगे
1) PPE
2)COVID का परीक्षण वास्तविक लागत के अनुसार
3) हाई-एंड ड्रग्स जैसे इम्युनोग्लोबुलिन, मेरोपेनेम,
पेरेंट्रल
4)सीटी स्कैन जैसी जांच। एमआरआई,पीईटी स्कैन
आशा करता हु आपको जानकारी पसंद आई होगी
जय हिन्द
0 Comments