भारत मे सब्जियों की किमाते आसमान पर , प्याज़ 100रु किलो आलू 55 रु onion price hike

 भारत मे सब्जियों की किमाते आसमान पर , प्याज़ 120 रु किलो आलू 60 रु  


MUMBAI : आज कई  दिनों से आलू और प्याज़ की  बढ़ती कीमतों के चलते मुम्बई कई सब्ज़ी मंंडीयो में प्याज की कीमतें 100रु प्रति किलो तक बढ़ गई और इसके साथ साथ आलू की कीमात 55 रु प्रति किलो हो गये।

केवल इन सब्जियों के ही दाम नही बड़े है बाकी सब्ज़िया भी
दाम सामान्य से ज़्यादा है 
इसका कारण
इसके कई कारण हो सकते है परंतु पेेट्रोल की  असंतुष्ट करने वाली कीमते भी है
तथा बारिश तथा lockdown का भी प्रभाव दिखाई दे रहा है

फिलहाल माननीय निर्मल सीतारमण जैसे लोगो को छोड़कर भारत मे हर घर प्याज़ जैसे सब्ज़ियों का उपयोग होता है
इन बढ़ती कीमतों के कारण  ग्राहकों की खरीदने की शक्ति कम हुई है तथा देशवासियों के जेब पर कड़ा प्रहर हुआ है।
सरकार प्याज़ की कीमतों को लेकर सतर्क दिखाई दे रही  है ,
परंतु  यह काफी देरी से दिखाई गई सतर्कता मालूम होती है

सुकून की बात यह है कि कुछ दिनों के बाद प्याज़ की कीमतें काम हो सकती है,परंतु पेट्रोल डीज़ल पर सरकर कोई फैसला
नही लेना चाहती ।


Post a Comment

0 Comments