India मे होगा oxford vaccine का तीसरे चरण का trial, सब कुछ सही होने पर नवम्बर मे आने की उम्मीद पड़े पूरी जानकारी

India मे होगा vaccine trial

India मे  होगा   oxford vaccine का तीसरे चरण का trial 


biotechnology डिपार्टमेंट  की  सचिव  रेणु स्वरूप   ने  कहा है ,परीक्षण स्थल तैयार होने के बाद कंपनियों के पास volunteers का बड़ा database उपलब्ध होगा । 

जिसके लिए भारत सरकार ने पूरे भारत मे  5 trial sites को चिन्हित  किया है , जहा पर 
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका covid 19 वैक्सीन  का परीक्षण किया जाएगा ।


सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, जो दुनिया भर में उत्पादित और बेची जाने वाली खुराक की संख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है, जिसने ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए बायोफर्मासिटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी की है।

अब DBT (डिपार्टमेंट ऑफ biotechnology) ने तीसरे चरण के लिए trial sites की स्थापना करने का कार्य भी शुरू कर दिया है ।
आप को बता दे की ,
किसी भी देश मे vaccine उपयोग मे लाने के लिए पहले स्थानीय रूप से vaccine का trial होना बेहद ज़रूरी होता है ,इसलिए DBT (डिपार्टमेंट ऑफ biotechnology) की सचिव ने इन trial's को महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण बताया है और उन्होने कहा है की , इस चुनौती का सामना करने के लिए हमारी पाँच sites तैयार हो रही है जहा इस vaccine
का परीक्षण होगा ।

कहा होगा vaccine का trial

The Indian Express के अनुसार 
इस परीक्षण के लिए पुणे के
KEM, Haryana Palwal के INCLEN Trust,
Hyderabad केSociety for Health Allied Research,  
Chennai के the National Institute of Epidemiology
और  Vellore के Christian Medical College को चिन्हित किया गया है । 


सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी Adar Poonawalla ने कहा है  "नवंबर तक, हम उम्मीद करते हैं ,कि यदि vaccine  सकारात्मक परिणाम देती है और अगर ड्रग कंट्रोलर ऑफ़ इंडिया इसे मंजूरी  देता है और यह सुरक्षित और प्रभावी है तो नवम्बर तक वैक्सीन लॉन्च  की उम्मीद है।


Post a Comment

0 Comments