किसान SC की नियुक्त समिति को क्यों खारिज कर रहे है
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले मे किसान बिल पर रोक लगा दी ,तथा किसान बिल की जांच के लिए कमेटी के गठन का आदेश दिया, जिससे सरकार और किसानो के बीच उलझा ये मामला सुलझ जाए । परंतु फैसले के बाद किसानो ने मीडिया संस्थानों से बात करते हुए बताया की वह किसान बिल पर रोक का तो स्वागत करते है परंतु वह इस समिति के पक्ष मे नहीं है ।
किसानो ने क्यो किया समिति को खारिज : किसानो का कहना है की सुप्रीम कोर्ट द्वारा जिस कमेटी का गठन हुआ है वह पूरी तरह से सरकार के समर्थन मे है , किसानो का यहा भी कहना है की सुप्रीम कोर्ट को यहा पथभ्रष्ट करने का प्रयास किया गया है और इस किसान विरोधी समिति की नियुक्ति की गयी है जो की किसान हित मे फैसला नहीं सुनाएगी । किसानो का यहा भी कहना है की यह केवल सरकार की ध्यान भटकनेवाली सदिश है और इसलिए हम इस समिति को स्वीकार नहीं कर सकते ।
समिति की भूमिका : सुप्रीम कोर्ट द्वारा समिति को सुझाव प्राप्त करने के लिए गठित किया गया है । यहा समिति सारे किसान संघठनों से जाकर उनका मत जानेंगी की वह बिल का समर्थन या विरोध क्यू कर रहे है । और अंत मे वह सुप्रीम कोर्ट को अपना सुझाव प्रस्तुत करेंगी । यहा समिति को फैसला सुनने का कोई आधिकार नहीं है , वह केवल कोर्ट को सुझाव प्रस्तुत करेंगे ।
इस मुद्दे पर आपकी राय कमेंट सेक्शन मे कमेंट करे , अथवा ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमारा newsletter subscribe करे ।
0 Comments