bunyavirus क्या है Bunyavirus आर्थ्रोपोड-जनित या कृंतक-जनित, गोलाकार, आच्छादित आर एनएनए वायरस का एक परिवार है। यहा virus समान्यतः tick नमक परजीवी द्वारा इन्सानो मे प्रवेश करता है,परंतु china के मुखपत्र आखबार ने इसका मानव से मानव मे संक्रामण की पुष्टि की है । जिसे नॉवेल bunyavirus कहा जा रहा है ।
चीन में नया वायरस: टिक-जनित वायरस ने 67 लोगों को संक्रमित किया है, 7 मृत
china से novel coronavirus के संक्रमन के बाद अब एक नए virus की बारे जानकारी दी है । जानकारी चाइना के मुखपत्र आखबर global times अखबर द्वारा दी गई है इसलिए जानकारी की पूरी तरह से तो पुष्टि नहीं की जा सकती परंतु Global Times के आनुसार इस टीक नामक परजीवी से जनित virus द्वारा अब तक चाइना के 67 लोग संक्रमित हुए है जिसमे से 7 लोगो की मृत्यु भी हुई है ।
यह virus चीन मे 2010 मे ही खोज लिया गया था परंतु तब इसका मानव से मानव मे संक्रमन नहीं था अब इसका मानव से मानव मे संक्रमन की भी संभावनाए बताई जा रही है । ऐसा होने पर यह नए coronavirus से भी ख़तरनाक हो सकता है
दुनिया के कुछ जाने माने आखबर ये भी दावा कर रहे है की यहा खतरा बड़ा भी हो सकता है क्योंकि चाइना यदि इसका केवल 67 संक्रमन होने के बारे मे बता रहा है परंतु संभावित खतरा बड़ा भी हो सकता है ,यानि संक्रमन का दर ज़्यादा भी हो सकता है ।
कामकाजी लोगों के लिए शीर्ष 10 सबसे खराब देश के तहत भारत की बड़ी चिंता: आईटीयूसी
0 Comments